आखिर कैसे पड़ा महाकाल की नगरी का नाम उज्जैन, ये है असली नाम​

किशन गुप्ता

Sep 29, 2023

महाकाल की नगरी उज्जैन के तो सभी दीवाने हैं।​

Credit: Social-Media

भारत की सबसे प्रसिद्ध नगरों में से एक उज्जैन भी आता है।​

Credit: Social-Media

यहां बाबा के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग विद्यमान है।​

Credit: Social-Media

लेकिन क्या आपको उज्जैन नाम के पीछे की कहानी पता है कि इसका नाम कैसे पड़ा?​

Credit: Social-Media

नाम के पीछे पौराणिक मान्यता

​पौराणिक मान्यता के अनुसार, ब्रह्मा जी से वरदान प्राप्त करने के बाद त्रिपुर नामक असुर देवताओं को काफी परेशान करने लगा था।​

Credit: Social-Media

शिवजी के कहने पर देवताओं ने की थी आराधना

फिर शिवजी के कहने पर सभी देवताओं ने रक्तदन्तिका चण्डिका देवी की आराधना की।

Credit: Social-Media

ये है असली नाम

इस प्रकार त्रिपुर को उज्जिन (अर्थात पराजित करना) किया गया और फिर इस स्थान का नाम उज्जयिनी पड़ा।

Credit: Social-Media

​​महादेव ने मायावी त्रिपुर को तीन खण्डों में काट दिया था​

इससे देवी ने प्रसन्न होकर महादेव को महापाशुपतास्त्र दिया, जिससे महादेव ने मायावी त्रिपुर को तीन खण्डों में काट दिया था।

Credit: Social-Media

अप्रभंस है उज्जैन

उज्जैन नाम सही नहीं है। यह शब्द उज्जयिनी का अप्रभंश है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यहां एक दूसरे को 'नाम' से नहीं बल्कि 'ट्यून' से हैं पुकारते, हर एक की अपनी धुन

ऐसी और स्टोरीज देखें