​अयोध्‍या में कैसे खरीदें जमीन, ये रही प्‍लॉट की कीमत और पूरा प्रोसेस​

Shaswat Gupta

Jan 18, 2024

​अयोध्‍या राम मंदिर​

22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे में पूरा देश राम रंग में रंग चुका है। सभी लोग बेसब्री से राम मंदिर के उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं और अवध आने को बेताब हैं।

Credit: Social-Media

​रियल एस्‍टेट कारोबार में बूम​

उद्घाटन से पहले अयोध्‍या के रियल एस्‍टेट सेक्‍टा में भी बूम आया है। कोई यहां अपना घर तो कोई इंडस्‍ट्री और होटल बनाने का सपना देख रहा है। इसीलिए जमीन की कीमतों में भी उछाल आया है।

Credit: Social-Media

​अमिताभ बच्‍चन ने खरीदा प्‍लॉट​

कुछ ही दिनों पहले बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन ने अयोध्या में 14.5 करोड़ रुपए का प्लॉट खरीदा है। उनका प्लॉट 7 स्टार एन्क्लेव द सरयू में है।

Credit: Social-Media

​10 गुना बढ़े प्रॉपर्टी के रेट​

अयोध्या में जमीन की कीमतें सामान्य से 10 गुना ज्यादा हो गई हैं। अगर आप भी अयोध्या में जमीन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको अगली स्‍लाइड में दिए नियम पढ़ने जरूरी हैं।

Credit: Social-Media

​जमीन खरीदने के नियम​

सरकारी आदेश के मुताबिक, अगर आप अयोध्‍या में जमीन खरीदने वाले हैं तो सर्वप्रथम प्रॉपर्टी के टाइटल और ऑनरशिप की जांच करें। ऐसा इसलिए ताकि ये पता चल सके कि कोई आपके साथ फ्रॉड करने की कोशिश तो नहीं कर रहा।

Credit: Social-Media

​ये रखें ध्‍यान​

अयोध्‍या में जमीन खरीदने से पूर्व ध्‍यान रखें कि, वो जमीन एग्रीकल्चर है या रेसिडेंशियल। जमीन खरीद के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्‍ट्री भी करा सकते हैं।

Credit: Social-Media

​ये रही प्‍लॉट की नई कीमतें​

यूपी सरकार द्वारा तय की गई कीमतों के मुताबिक, अयोध्या में आवासीय भूखंडों की कीमत 37,870 रुपए प्रति वर्ग है। हालांकि मठ, मंदिर, चैरिटेबल ट्र्स्ट की जमीन की दरें आवासीय जमीन से डेढ़ गुना ज्यादा यानी 53, 805 रुपए प्रति वर्ग तय की गई हैं।

Credit: Social-Media

राम मंदिर के पास जमीन ली तो ध्‍यान रखें​

सेक्शन 1993 के तहत अयोध्या में राम मंदिर के समीप यदि किसी की भी जमीन है तो जरूरत पड़ने पर उसे सरकार ले सकती है।

Credit: Social-Media

​बिजनेस करने वाले भी ध्‍यान दें​

नियम के मुताबिक, अगर आपको राम मंदिर के पास यदि कोई बिजनेस करना है या इंडस्ट्री खोलनी है तो ऐसे में सभी नियमों को ध्‍यान रखें। साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आमजन की आस्था आहत न हो।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शहर में विश्व का सबसे ऊंचा डोसा प्वाइंट, क्या आपको मालूम है?

ऐसी और स्टोरीज देखें