Aug 2, 2023
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के नूंह में सोमवार को अचानक हिंसा की आग भड़क गई। इस हिंसा में कई लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। गाड़ियों को जलाया गया। दुकानों और मकानों को भी नुकसान पहुंचाया गया। जो नूह आज हिंसा की आग में चल रही है, वहां भारत की बड़ी धरोहर छिपी है। जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।
Credit: social-media
नूंह हरियाणा का इकलौता मुस्लिम बाहुल्य जिला है। जहां करीब 11 लाख लोग रहते हैं।
Credit: social-media
2016 तक इस नूंह का नाम मेवात था।
Credit: social-media
नूंह से ही तब्लीगी जमात की शुरुआत हुई थी।
Credit: social-media
इतना ही नहीं नूंह में कई ऐतिहासिक पर्यटक स्थल हैं, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं।
Credit: social-media
यहां की हिलती हुईं मीनारें भारत में बने दुर्लभ स्मारकों में शामिल हैं।
Credit: social-media
ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी मीनार के खंभे को आप हिलाते हैं, तो दूसरे खंभे में भी कंपन होता है।
Credit: social-media
इसके अलावा यहां सेठ चूहीमल का तालाब भी काफी ऐतिहासिक है।
Credit: social-media
यहां नल्लाड का प्राकृतिक जलाशय है, जो खूबसूरत अरावली पहाड़ियों के नीचे है। इतना ही नहीं वनवास के दौरान यहां पांडव ठहरे थे।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More