Aug 4, 2024
शूटर मनु भाकर में पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। हर कोई उनकी और उनके कोच की तारीफ कर रहा है
Credit: PTI
मनु भाकर के कोच पूर्व मशहूर शूटर जसपाल राणा हैं। जसपाल राणा उत्तराखंड से ताल्लुख रखते हैं। जसपाल राणा की सभी तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम हैंडल से ली गई हैं।
Credit: Twitter
जसपाल राणा ने 2006 दोहा एशियाई खेलों में 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीता था
Credit: Twitter
जसपाल राणा ने 1998 के कुआलालंपुर कॉमनवेल्थ गेम्स में इंडिविजुअल और टीम ईवेंट में दो गोल्ड मेडल जीते थे
Credit: Twitter
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उत्तराखंड के मशहूर सिंगर नरेंद्र सिंह ने जसपाल राणा के नाम से 1999 में एक गाना गाया। नरेंद्र सिंह नेगी की यह तस्वीर उनके फेसबुक अकाउंट से ली गई है।
Credit: Twitter
गीत के बोल थे - 'बंदुकिया जसपाल राणा सिद्ध साधि दे, निसाणों साधि दे... उत्तराखंड में बाग लागो, बाघ मारि दे' इस गाने का मतलब ये है कि बंदूक वाले जसपाल राणा निशाना लगाकर बाघ मार दे,जो उत्तराखंड में लोगों को परेशान कर रहा है।
Credit: Twitter
दरअसल उस समय लैंसडाउन, दुगड्डा आदि क्षेत्रों में बाघ का बड़ा आतंक था, लोगों की इच्छाओं को लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने आवाज दी थी।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More