Sep 22, 2023

कभी खाया है मनेर का लड्डू, मुगल बादशाह से लेकर अंग्रेज तक थे इसके दीवाने

शिशुपाल कुमार

बिहार की राजधानी पटना के बगल में एक छोटा सा कस्बा है, जिसका नाम मनेर शरीफ है

Credit: pixabay

आमतौर पर इस कस्बे को मनेर नाम से जाना जाता है, यह शहर ऐतिहासिक महत्व भी रखता है

Credit: wikipedia

इस शहर की एक चीज काफी फेसम है, नाम है लड्डू, लड्डू आम तौर पर सभी ने खाया होगा

Credit: canva

लेकिन जो स्वाद मनेर के लड्डू में होता है वो शायद ही कहीं और मिलता है

Credit: canva

इस लड्डू के दिवाने भारत के कई शासक रहे हैं, मुगल तो इस मिठाई के ऐसे दिवाने हुए

Credit: canva

कि दिल्ली से हलवाईयों को मनेर भेज दिया, ताकि वो मनेर जैसा लड्डू बना सकें

Credit: canva

मुगलों के बाद अंग्रेज आए और वो भी इस मिठाई के दिवाने हो गए

Credit: canva

चने के बेसन के साथ जब कन्नोज का केवड़ा मिलता है तो इसका स्वाद ही अलग हो जाता है

Credit: canva

आज भी दूर-दूर से लोग मनेर के लड्डू खाने और खरीदने के लिए यहां आते हैं

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूपी के इस शहर में रहता है भारत का सबसे लंबा इंसान, हाइट जान नहीं होगा यकीन

ऐसी और स्टोरीज देखें