Jan 28, 2024
यूपी में यहां मिलता है 5 रुपये का खाना, स्वाद भी लाजवाब
Varsha Kushwahaयूपी न केवल घूमने के लिए बल्कि विभिन्न चीजों के लिए बहुत प्रसिद्ध है।
City News Live आज आपको एक ऐसे खास स्थान के बारे में बताएं, जहां मात्र 5 रुपये में भरपेट खाना मिलता है।
आज के समय में 5 रुपये में एक अच्छी चॉकलेट नहीं आती है।
वहीं यूपी में एक जगह है, जहां 5 रुपये में भरपेट खाना खिलाया जा रहा है।
यकीन करना मुश्किल है, लेकिन ये एक दम सच है। आइए आपको इस बारे में बताएं...
बात हो रही है हापुड़ जिले में स्थित राधा रसोई की, जो लोगों का पेट भरने का काम करते हैं।
हापुड़ में कचहरी के सामने श्री गिरिराज सेवा समिति द्वारा इस रसोई संचालन किया जाता है।
ये प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार का भोजन लोगों को मात्र 5 रुपये में परोसते हैं।
गरीब और असहाय लोगों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए इस रसोई की शुरुआत की गई है।
Thanks For Reading!
Next: दिल्ली से 350 किमी दूर है ये खास हिल स्टेशन, मिलेगा जन्नत जैसा मजा
Find out More