एमपी के इस शहर में दाल पूड़ी के दीवाने हैं लोग, क्या आपने चखा स्वाद
Maahi Yashodhar
Feb 7, 2024
आपने दाल के साथ रोटी और चावल का स्वाद जरूर चखा होगा, लेकिन क्या आपने दाल पूड़ी खाई है ?
Credit: iStock
ग्वालियर के लोगों का यह फेवरेट डिश है, जिसे नाश्ते में खाया जाता है।
Credit: iStock
दाल पूड़ी के लिए दाल को स्वादिष्ट मसालों से तैयार किया जाता है।
Credit: iStock
इसके लिए मूंग या चने की दाल का इस्तेमाल किया जाता है और तड़का लगाकर सर्व होता है।
Credit: iStock
दाल को पकाकर इसमें घी, लाल मिर्च, जीरा, धनिया सहित कई मसालों का तड़का लगाया जाता है।
Credit: iStock
इसके साथ ही हरी मिर्च और इमली की चटनी भी तैयार की जाती है, जो इसके स्वाद को बढ़ा देता है।
Credit: iStock
इसके साथ ही तली हुई हरी मिर्च और सीजनल आचार भी परोसे जाते हैं।
Credit: iStock
स्वादिष्ट दाल के साथ गरमा-गरम पूड़ी खाने के बाद लोग इसके स्वाद को भूल ही नहीं पाते।
Credit: iStock
अगर आप भी कभी ग्वालियर जाएं तो यहां की मशहूर दाल-पूड़ी खाना न भूलें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ॐ आकार में है दुनिया का इकलौता शिव का मंदिर, 12 ज्योतिर्लिंग के होंगे दर्शन
ऐसी और स्टोरीज देखें