May 14, 2024

NCR में बसाई जाएगी एक नई City, 162 गांवों की चमक जाएगी किस्मत

Maahi Yashodhar

​ग्रेटर नोएडा के फेज-2 प्रोजेक्ट से 162 गांवों को लाभ मिलने वाला है।

Credit: iStock

दरअसल, यहां नया ग्रेटर नोएडा बसाने की तैयारियां हो रही हैं।

Credit: iStock

यहां है 'काला ताजहमल'

जिसके लिए अधिसूचना और कई निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

Credit: iStock

पढ़ें रोचक स्टोरी

इसे 35,000 हेक्टर के एरिया में डेवलप किया जा रहा है।

Credit: iStock

यह कई हर तरह की वीवीआईपी सुविधाओं से लैस होगा।

Credit: iStock

आपको बता दें कि इस शहर बसने में अभी करीब 20 साल का समय लगेगा।

Credit: iStock

यहां स्कूल, पार्क और भी कई तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी।

Credit: iStock

नये शहर में करीब 40 गांवों की जमीन आएगी।

Credit: iStock

गांव के नाम

इन गांवों में पहला नाम दादरी की नई बस्ती, बादलपुर, ऊंचा, अमीरपुर, आनंदपुर, फूलपुर, मिलन खंडेरा, शाहपुर, गेसूपुर और भराना समेत 40 गांव शामिल होंगे।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा 5 Star Hotel, गिनते- गिनते भूल जाएंगे गिनती