​भारत के हर राज्य में गोलगप्पे के हैं अनोखे नाम, सुनते ही मुंह में आ जाएगा पानी​

Shaswat Gupta

Sep 15, 2023

​​गोलगप्‍पे का नाम सुनते ही हर किसी का मन होता है कि जल्‍दी से इसे खाया जाए।​

Credit: Istock

​भारतीय व्‍यंजनों में शुमार गोलगप्‍पा ऐसी डिश है जिसका हर कोई दीवाना है।​

Credit: Istock

​सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानी भी जब गोलगप्‍पे खाते हैं तो उन्‍हें भी आनंद आता है।​

Credit: Istock

​लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि भारत के हर राज्‍य में गोलगप्‍पे के अलग-अलग नाम हैं।​

Credit: Istock

​दिल्‍ली में गोलगप्‍पे तो हरियाणा में पानी की पताशी कहा जाता है।​

Credit: Istock

​यूपी और अन्‍य बड़े राज्‍यों में इसे पानी के बताशे, पड़ाका और फुलकी के नाम से जानते हैं।​

Credit: Istock

​महाराष्‍ट्र में ये पानीपुरी और असम फुस्‍का/पुस्‍का के नाम से जाना जाता है।​

Credit: Istock

​बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्‍तीसगढ़ में गोलगप्‍पों को पुचका बोला जाता है।​

Credit: Istock

​खैर नाम चाहे जो भी हो, लेकिन इसका स्‍वाद बेमिसाल है और हर कोई इसका दीवाना है।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के इस शहर में है सास-बहू का मंदिर, दिग्गज भी नहीं जानते होंगे सच्चाई

ऐसी और स्टोरीज देखें