राम मंदिर की भव्यता में सोने के गेट ने लगाए चार चांद, मन मोह लेगी इसकी डिजाइन

Pooja Kumari

Jan 16, 2024

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों से चल रही हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat

शहरों की ताजा खबरें

राम मंदिर के गर्भगृह में सोने का गेट भी लग गया है, जिसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat

Ayodhya Latest Update

इस गेट पर अद्भुत नक्काशी की गई है, जो आपका मन मोह लेगी।

Credit: Times-Now-Navbharat

इस दरवाजे पर विष्णु कमल, वैभव प्रतीक हाथी और स्वागत की प्रणाम मुद्रा में देवी बने हुए हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat

मंदिर में ऐसे 14 गेट लगाए जाने हैं, जिनमें से 11 लग चुके हैं और बाकी का काम जारी है।

Credit: Times-Now-Navbharat

इन दरवाजों को महाराष्ट्र की सागौन लकड़ी से तैयार किया गया है।

Credit: Times-Now-Navbharat

सागौन से बने इन दरवाजों पर सोने की परत लगाई गई है, जिसपर नक्काशी भी की गई है।

Credit: Times-Now-Navbharat

इन गोल्ड प्लेटेड दरवाजों की कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है।

Credit: Times-Now-Navbharat

इन स्वर्ण दरवाजों को हैदराबाद की कंपनी के कारीगरों ने तैयार किया है।

Credit: Times-Now-Navbharat

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन, कभी नहीं जाना चाहें आप

ऐसी और स्टोरीज देखें