ये है गोवा का सबसे सस्ता रेस्टोरेंट, यहां 140 रुपये में खाएं 5 स्टार जैसा खाना

Maahi Yashodhar

Mar 31, 2024

​ गोवा इतनी खूबसूरत जगह है कि हर कोई यहां एक बार जरूर जाना चाहता है।

Credit: iStock

दिल्ली में तिब्बती फूड

यह जगह खूबसूरत होने के साथ ही काफी महंगी भी है। यहां के रेस्टोंरेंट भी काफी महंगे हैं।

Credit: iStock

​लेकिन, आज हम आपको गोवा के सबसे सस्ते रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं।

Credit: iStock

​इस रेस्टोरेंट का नाम फिशरमैन विलेज है, जहां बहुत सस्ते में 5 स्टार जैसा खाना मिलता है।

Credit: iStock

​यहां के थाली में आपको एक दो नहीं, बल्कि 10 आइटम परोसे जाते हैं।

Credit: iStock

थाली

इन आइटम्स में राइस, प्रॉन करी, पालक की सब्जी, केकड़े की सब्जी, सैलिड और फ्राइड फिश के साथ ही कई और आइटम पोरोसे जाते हैं।

Credit: iStock

आप इतने सारे फूड आइटम का स्वाद सिर्फ 140 रुपये ट्राई कर सकते हैं।

Credit: iStock

यहां बहुत कम खर्च में ही आप अपने पूरे परिवार के साथ गोवा के खाने का मजा ले सकते हैं।

Credit: iStock

वहीं इस रेस्टोरेंट का लोकेशन और डेकोरेशन भी काफी शानदार है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इंदौर में यहां मिलेगी सबसे सस्ती कुर्तियां, कम दाम में करें झोला भरकर शॉपिंग

ऐसी और स्टोरीज देखें