Aug 24, 2024
गाजियाबाद में इस जगह मिलता है 1 रुपये में लजीज खाना, खास हैं इनका कॉन्सेप्ट
Varsha Kushwahaआज के समय में कहीं खाना खाने चले जाएं तो 500-100 रुपये से अधिक खर्च हो जाते हैं।
ऐसे में अगर आपको एक रुपये में खाना मिल जाए तो क्या बात होगी।
Monsoon Updateजी हां, गाजियाबाद में एक ऐसी जगह है, जहां मात्र 1 रुपये में भरपेट खाना परोसा जाता है।
पेट की भूख और पैसों की कमी समझते हुए गाजियाबाद में एक खास रसोई की शुरुआत की गई थी।
इस रसोई में आपको रोटी, राजमा चावल, छोले चावल और कड़ी चावल मात्र 1 रुपये में मिल जाएगा।
जिस रसोई की हम बात कर रहे हैं उसका नाम 'श्याम रसोई' है।
श्याम रसोई श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन के पास है।
रसोई दोपहर 1 से 3 बजे तक खुली रहती है।
इस रसोई का कॉन्सेप्ट ये है कि यहां अमीर-गरीब सभी खाना खाने के बाद अपनी प्लेट खुद धोते हैं।
Thanks For Reading!
Next: किस शहर में है देश का सबसे लंबा समुद्र तट?
Find out More