Apr 22, 2024
गाजियाबाद में इधर मिलता है 1 रुपए में भरपेट खाना, जानिए क्या है कॉन्सेप्ट
Varsha Kushwahaअगर हम कहें कि 1 रुपये में भरपेट खाना खाया जा सकता है, तो क्या आप मानेंगे।
जी हां, गाजियाबाद में एक स्थान ऐसा है, जहां मात्र 1 रुपये में भरपेट खाना खिलाया जाता है।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें यहां प्रतिदिन 500 से 600 लोग आकर भरपेट खाना खाते हैं।
कुछ लोगों को दिन में केवल 2 रोटी मिल जाए तो बहुत होता है।
इस समस्या को समझते हुए ही इस रसोई की शुरुआत की गई थी।
हम बात कर रहे हैं गाजियाबाद की श्याम रसोई के बारे में।
यहां आपको एक रुपये में रोटी, राजमा चावल, छोले चावल या फिर कड़ी चावल मिल जाएगा।
श्याम रसोई दोपहर 1 से 3 बजे तक खुली रहती है। ये श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।
इस रसोई में कॉन्सेप्ट है कि अमीर हो या गरीब खाना खाने के बाद सभी अपनी प्लेट खुद धोते हैं।
Thanks For Reading!
Next: उत्तर प्रदेश ही नहीं, इन राज्यों में भी है लखनऊ
Find out More