Jan 19, 2024
Credit: iStock
Credit: iStock
Credit: iStock
Credit: iStock
ये करोल बाग के गफार मार्केट में स्थित है। यहां आपको मात्र 60 रुपये में दही भल्ले मिल जाएंगे। जिसमें कई प्रकार की चटनी, भल्ले और दही के साथ परोसा जाता है।
Credit: iStock
किशन छोले भटुरे यहां सबसे अधिक फेमस है क्योंकि ये दुकान 70 साल से पालक वाले छोले भटुरे बेच रही है। इसकी एक प्लेट की कीमत 100 रुपये की है और इसका स्वाद आपको जन्नत का एहसास देगा।
Credit: iStock
करोल बाग में स्थित कमल एग कॉर्नर पर मिलता है बॉईल एग मसाला टिक्का, जिसकी एक प्लेट आपका पेट भरने के लिए काफी है। इसकी कीमत मात्र 80 रुपये की है।
Credit: iStock
करोल बाग में स्थित गणेश छोले कुलचे की दुकान 43 साल से आलू वाले छोले कुल्चे बेच रही है। इसकी एक प्लेट की कीमत मात्र 90 रुपये की है। इन छोले कुल्चे का स्वाद सबसे अलग है।
Credit: iStock
खाने के बाद अगर मीठा खाने का है मन तो शुकराज दी कुल्फी पर जरूर जाएं। इनके पास कई वैरायटी का कुल्फी उपलब्ध है। यहां 35 से लेकर 60 रुपये में कुल्फी और फ्लेवर मिल्क मिलता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More