Oct 17, 2023
आपको मूवीज देखने का शौक तो होगा ही और जब भी आपका मन होता होगा तो आप भी फैमिली के साथ थिएटर जरूर जाते होंगे।
Credit: Social-Media
थिएटर की बात आते ही सबसे पहले आपके दिमाग में PVR सिनेमा का नाम ही दिमाग में आता होगा।
Credit: Social-Media
अगर आप नहीं जानते हैं तो बता देते हैं कि PVR का फुल फॉर्म प्रिया विलेज रोडशो है।
Credit: Social-Media
विकिपीडिया के मुताबिक, 69 भारतीय शहरों (21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश) में PVR सिनेमा है। साथ ही श्रीलंका के 172 स्थानों में 821 सिनेमा हैं।
Credit: Social-Media
हालांकि अपने कारोबार को नई उड़ान देते हुए PVR अब OTT मॉडल लाने की योजना बना है, जिससे आपका मूवी का एन्जॉयमेंट और भी दोगुना हो जाएगा।
Credit: Social-Media
PVR सिनेमा की शुरुआत भारत में किस शहर से हुई थी, क्या आप जानते हैं ?
Credit: Social-Media
दरअसल, किस शहर में पहला PVR खुला था, इसके बारे में हम आपको बताएंगे।
Credit: Social-Media
विकिपीडिया के मुताबिक, PVR की पहली गोल्ड स्क्रीन 2007 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में ओपन हुई थी।
Credit: Social-Media
बता दें कि PVR अनुपम पहला सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल था, जिसकी शुरुआत दिल्ली के साकेत से हुई थी।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स