Aug 29, 2024
हापुड़ में किसान का बिजली बिल 20 लाख रुपये, अस्पताल में भर्ती
Digpal Singhहापुड़ जिले में एक किसान के दो नलकूपों का बिजली का बिल 20 लाख रुपये से ज्यादा आया
हर महीने बिजली का बिल जमा करने के बावजूद इतने बड़े बिल आ रहे।
खूबसूरत पहाड़ी शहरइतना बड़ा बिल देखकर किसान की सेहत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
कई अन्य किसानों के बिजली बिल भी काफी ज्यादा आए हैं, जिससे किसान नाराज हैं।
किसानों ने पावर कॉर्पोरेशन के स्थानीय अधिकारियों से कई बार शिकायत की।
ददायरा गांव के किसान के नलकूप का बिल आया 20 लाख 50 हजार 657 रुपये।
जरौठी गांव के किसान टीकम सिंह को 7 लाख 75 हजार 307 रुपये बिजली का बिल मिला।
नाराज किसानों ने 2 सितंबर को डीएम कार्यालय पर धरने का ऐलान किया है।
Thanks For Reading!
Next: इस शहर को कहा जाता है भारत की लेदर राजधानी
Find out More