Dec 20, 2023

एमपी के इस शहर में लगती है समोसे की बोली, कीमत सुन कान खड़े हो जायेंगे

Varsha Kushwaha

समोसा भारत के लोगों का मनपसंद स्नैक्स है। देश क्या अब तो विदेश के लोग भी इसके दीवाने हैं।

Credit: iStock

शहरों की ताजा खबरें

लेकिन कुछ शहर ऐसे हैं जहां के समोसा का स्वाद एक दम लाजवाब है।

Credit: iStock

वैसे ही मध्य प्रदेश में एक शहर जहां के समोसे का स्वाद और उसका रेट दोनों आपको चौका देगा।

Credit: iStock

हम बात कर रहे हैं दमोह के समोसों के बारे में...

Credit: iStock

यहां आपको हर चौक और चौराहे पर समोसों की दुकान मिल जाएगी।

Credit: iStock

लेकिन एक दुकान ऐसी है जहां समोसों की बोली लगाई जाती है।

Credit: iStock

यहां कड़ाही में समोसों के जाते ही लोग अपनी डिमांड के अनुसार समोसों की बोली लगाते हैं।

Credit: iStock

जिस दुकान की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है तेंदूखेड़ा समोसों की दुकान।

Credit: iStock

आमतौर पर समोसा 10-15 रुपये का होता है। लेकिन यहां मात्र 5 रुपये में आपको समोसा मिल जाएगा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ​यूपी का ये शहर है काले चावल की खान, कई लोगों ने नहीं सुना होगा नाम​