Feb 12, 2024

पंजाब की ये मिठाइयां है सबसे मशहूर, खाते ही हो जाएगी बल्ले बल्ले

Varsha Kushwaha

पूरे भारत में पंजाबी खाने की धूम है। स्वाद से भरपूर पंजाबी खाना कौन पसंद नहीं करता है।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें

लेकिन आज आपको स्वाद से भरपूर पंजाब की फेमस मिठाइयों के बारे में बताएंगे...

Credit: Social-Media

कड़ाह प्रसाद

पंजाब के कराह प्रसाद के क्या ही कहने हैं। ये पंजाबी संस्कृति का एक विशेष हिस्सा है। पंजाब का कड़ाह प्रसाद मस्ट ट्राई स्वीट डिश है।

Credit: Social-Media

​पिन्नी ​

पिन्नी पारंपरिक पंजाबी मिठाई है, जो आटे, घी, गुड़ और ड्राई फ्रूट्स को मिलाकर बनाई जाती है। पंजाब के साथ, आज देश के अन्य हिस्सों में भी इसे बहुत पसंद किया जाता है।

Credit: Social-Media

पंजीरी

​पंजाब की मीठी डिशेज में पंजीरी का नाम हमेशा सबसे ऊपर आता है। ये यहां की पारंपरिक व्यंजन है, जो अक्सर त्योहारों, पूरा आदी में बनाई जाती है। ​

Credit: Social-Media

मीठा पुडा

​पंजाब में मीठा पुड़ा लोकप्रिय है, जिसे त्योहारों, शादी समारोह आदि में बड़े चाव से खाया जाता है।​

Credit: Social-Media

​लौकी का हलवा​

लौकी की केवल सब्जी नहीं हलवा भी बनता है, ये सेहत और स्वाद से भरपूर होता है।

Credit: Social-Media

शक्करपारे/ गुड़पारे

​जब भी पंजाब में मीठे नाश्ते की बात आती है तो शक्करपारे/ गुड़पारे के नाम सबसे ऊपर आता है। यहां लोग विभिन्न प्रकार के आटे के शक्करपारे/गुड़पारे बनाते हैं। ​

Credit: Social-Media

​चना बर्फी ​

पंजाब में चना बर्फी ने हाल के समय में अलग धूप मचा रखी है। चने को भून कर पीस कर शुद्ध देसी घी का प्रयोग कर इस मिठाई को बनाया जाता है, जिसका स्वाद एकदम लाजवाब होता है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: दिल्ली मेट्रो के किस लाइन में हैं कितने स्टेशन, जानें सब