Mar 24, 2024
जयपुर में होली पर गुब्बारे नहीं इस चीज का होता है इस्तेमाल, 400 साल पुरानी है ये परंपरा
Varsha Kushwahaदिल्ली, मथुरा हो या कोई और शहर, हर जगह अलग-अलग तरह से होली मनाई जाती है।
यहां पढ़ें शहरों के ताजा अपडेटलेकिन इन सब में सबसे अलग है जयपुर की होली।
क्योंकि यहां रंग वाले गुब्बारों का नहीं एक खास चीज का उपयोग होता है।
यहां लोग गुब्बारे नहीं गुलाल गोटा फेंककर होली खेलते हैं।
गुलाल गोटा से होली खेलने की जयपुर की 400 साल पुरानी परंपरा है।
अब आप सोच रहे होंगे गुलाल गोटा क्या है? आइए आपको बताएं...
गुलाल गोटा लाख से बनाया जाता है और इसमें गुलाल भरा जाता है।
गुब्बारे की जगह जयपुर में गुलाल गोटा फेंककर होली खेली जाती है।
ये हल्का होता है और इससे चोट भी नहीं लगती है।
Thanks For Reading!
Next: मुगलों ने ऐसे किया था आगरा को आबाद, जानिए इतिहास
Find out More