Oct 4, 2023

यूपी के इस शहर में है फेमस चोर बाजार, कौड़ियों के दाम में मिलते हैं सामान

Kaushlendra Pathak

यूपी का फेमस चोर बाजार

भारत में ऐसे कई बाजार हैं, जहां सामान काफी सस्ते मिलते हैं। इसके अलावा सस्ते सामानों के लिए चोर बाजार भी काफी फेमस होते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको उत्तर प्रदेश के एक फेमस चोर बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कौड़ियों के दाम में सामान मिलते हैं।

Credit: social-media

सस्ते सामान खरीदने की हर किसी की इच्छा

हर किसी की इच्छा होती है कि कम पैसा खर्च करके अच्छे से अच्छे और ज्यादा से ज्यादा सामान मिल जाए।

Credit: social-media

चोर बाजर को लोग काफी पसंद करते हैं

इसके लिए चोर बाजार लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है।

Credit: social-media

यूपी का चोर बाजार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी एक ऐसा ही चोर बाजार है, जहां 80 फीसदी सामान चोरी का बेचा जाता है।

Credit: social-media

6 घंटे लगता है बाजार

सुबह चार बज से लेकर 10 बजे तक यह बाजार लगता है।

Credit: social-media

कई सामान भी मिल जाएंगे

इस बाजार में आपको कपड़े, जूते-चप्पल, साइकिल, बेल्ट, चश्मा, फोन, गाड़ियों के पुर्जे, फ्रिज जैसे सामान काफी सस्ते में मिल जाएंगे।

Credit: social-media

सस्ते में आईफोन

इतना ही नहीं यहां Iphone तीन हजार रुपए में मिल जाता है।

Credit: social-media

सबसे फेमस चोर बाजार

लखनऊ के इस चोर बाजार को यूपी का सबसे फेमस चोर बाजार कहा जाता है।

Credit: social-media

बाजार में अच्छी-खासी भीड़

इस बाजार में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ भी लगती है।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: यूपी के इस शहर में है पृथ्वी का केंद्र, देखकर आंखें चौंधिया जाएंगी