Dec 9, 2023

दिल्ली के कुतुब मीनार के अंदर इस वजह से बंद हुई थी एंट्री, वजह जानकर लग जाएगा शॉक

Pooja Kumari

​कुतुब मीनार​

कुतुब मीनार दिल्ली का फेमस टूरिस्ट प्लेस है। यहां लोग दूर-दूर से घूमने आते हैं।

Credit: Twitter-istock

City Latest News

​कुतुब मीनार के अंदर रास्ता​

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुतुब मीनार के अंदर जाने का एक रास्ता है।

Credit: Twitter-istock

Delhi Picnic Spot

​घुमावदार सीढ़ियां​

कुतुब मीनार के अंदर घुमावदार सीढ़ियां बनी हुई हैं, जो बालकनी तक जाती हैं।

Credit: Twitter-istock

​कुतुब मीनार का दरवाजा​

इस बालकनी तक जाने के लिए कुतुबमीनार का दरवाजा पहले खुला हुआ था, लेकिन आज के समय में इस मीनार के अंदर जाने पर पाबंदी लगी है।

Credit: Twitter-istock

​1981 में लगी रोक​

कुतुब मीनार के अंदर जाने की रोक 1981 के बाद लगाई गई। इस पाबंदी की वजह जानकर आपको झटका लग जाएगा।

Credit: Twitter-istock

​ये है वजह​

दरअसल 4 दिसंबर 1981 को आम दिनों की तरह ही कुतुब मीनार में घूमने के लिए बहुत से लोग आए थे।

Credit: Twitter-istock

​लाइट जानें से हुआ अंधेरा​

इस दिन जब कई टूरिस्ट मीनार के अंदर थे, तभी बिजली में कोई खराबी आने से लाइट चली गई। जिससे अंदर अंधेरा हो गया।

Credit: Twitter-istock

​मीनार के अंदर भगदड़​

मीनार के अंदर अंधेरा हो जाने से लोगों में भगदड़ मच गई। इस हादसे में 45 लोगों की मौत हो गई, जिसमें ज्यादातर स्टूडेंट्स थे।

Credit: Twitter-istock

​हादसे के बाद लगी पाबंदी​

इस दर्दनाक हादसे के बाद यह रास्ता बंद कर दिया गया, ताकि दोबारा ऐसी कोई अनहोनी घटना न हो।

Credit: Twitter-istock

Thanks For Reading!

Next: ये हैं दिल्ली की राजमा-चावल लेडी, नौकरी छोड़ अकेले दम पर बनाया ब्रांड।