एडवेंचर एक्टिविटीज का चाहिए मजा, तो उत्तराखंड में इस जगह की करें सैर

Maahi Yashodhar

Feb 11, 2024

उत्तराखंड में घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं।

Credit: iStock

यहां ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, मठ, मंदिर, सुंदर वादियां सबकुछ है।

Credit: iStock

​साथ ही यह जगह एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी खास है।​

Credit: iStock

​उत्तराखंड के नौकुचियाताल में आप कई एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते हैं।​

Credit: iStock

​वॉटर जॉर्बिंग

यहां आप वॉटर जॉर्बिंग का मजा ले सकते हैं। वॉटर जॉर्बिंग के अंदर बैठकर आप झील के बीचों बीच जा सकते हैं।

Credit: iStock

कयाकिंग

नौकुचियाताल झील में आप कयाकिंग का आनंद ले सकते हैं। यहां सिंगल से लेकर डबल और ट्रिपल सीटर बोट भी कयाकिंग के लिए मिल जाएगी।

Credit: iStock

​स्काई साइक्लिंग

यहां स्काई साइक्लिंग के जरिए आप रोप पर साइकिल चलाने का मजा ले पाएंगे। यह एडवेंचर भी आपको नौकुचियाताल में मिलेगा।

Credit: iStock

​पैराग्लाइडिंग

पैराग्लाइडिंग से आप आसमान की ऊंचाइयों तक जा सकते हैं। यहां से आप नौकुचियाताल का एरियल व्यू का दीदार कर सकते हैं।

Credit: iStock

​जिप लाइन

नौकुचियाताल आकर आप जिप लाइन का लुत्फ भी उठा सकते हैं। यहां नैनीताल जिले की सबसे बड़ी जिप लाइन भी है, जो 800 मीटर लंबी है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूपी में यहां मनाएं वैलेंटाइन डे, गोवा-मुंबई का आएगा फील

ऐसी और स्टोरीज देखें