​ इन 2 शहरों के बीच बन रही एलिवेटेड रोड, मात्र 45 मिनट में पूरा हो जाएगा 80 किलोमीटर का सफर

Shashank Shekhar Mishra

Dec 30, 2023

यूपी के लखनऊ और कानपुर के बीच छह लेन के एलिवेटेड रोड का काम बहुत तेजी से चल रहा है।

Credit: istock

​63 किलोमीटर लंबे लखनऊ- कानपुर एक्‍सप्रेसवे में 18 किमी एलिवेटेड रूट रहेगा।

Credit: istock

​इस प्रोजेक्‍ट में 3 बड़े पुल, 28 छोटे पुल, 38 अंडरपास और छह फ्लाईओवर शामिल होंगे।

Credit: istock

​ट्रैफिक कम करने के लिए लखनऊ कानपुर-एक्‍सप्रेसवे को लखनऊ रिंग रोड से जोड़ा जाएगा।

Credit: istock

​इस प्रोजेक्‍ट को भारतमाला परियोजना के तहत बनाया जा रहा है। इस पर 4700 करोड़ का खर्च आएगा।

Credit: istock

​एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे।

Credit: istock

​एलिवेटेड रोड के लिए खास तकनीक से गर्डर बनाए गए हैं।

Credit: istock

​यह सड़क करीब साढ़े तीन किलोमीटर तक राष्‍ट्रीय राजमार्ग 25 के समानांतर चलेगी।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पीएम ने दिखाई नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी, जानें कहां तक मिलेगी सेवा

ऐसी और स्टोरीज देखें