Jan 6, 2024

​इस नदी में मिलेंगी ढेर सारी डॉल्फिन, इस जगह दिखेगा यह क्यूट सा प्राणी

Pooja Kumari

​डॉल्फिन ​

डॉल्फिन एक खूबसूरत जलीय प्राणी है, जो अक्सर समुद्रों में पाया जाता है।

Credit: istock

यहां पढ़ें शहरों की खबरें

डॉल्फिन की कलाकारियां

डॉल्फिन समुद्र की लहरों के बीच रोमांचक कलाकारियां करती हुई दिखती हैं।

Credit: istock

Ayodhya Ram Jyoti

नदियों में डॉल्फिन

लेकिन क्या आप जानते हैं कि डॉल्फिन सिर्फ समुद्र नहीं बल्कि नदियों में भी रहती हैं।

Credit: istock

गंगा नदी

भारत में गंगा नदीं में डॉल्फिन रहती है। जिन्हें गंगा डॉल्फिन कहा जाता है।

Credit: istock

डॉल्फिन को सामने से देखना

आपने टीवी, फोटो आदि में तो डॉल्फिन देखी होगी, लेकिन क्या आपने डॉल्फिन को करीब से देखा हैं।

Credit: istock

प्यारा जलीय जीव

अगर आपने अब तक इस प्यारे से जलीय जीव को नहीं देखा है तो इस मामले में हम आपकी मदद करेंगे।

Credit: istock

कहां दिखेगी डॉल्फिन

हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां से आप डॉल्फिन को सामने से देख सकेंगे।

Credit: istock

डॉल्फिन की उछल-कूद

यहां पर आपको डॉल्फिन की कलाकारियां भी देखने को मिलेंगी।

Credit: istock

यहां मिलेगी डॉल्फिन

बिहार के भागलपुर में विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य है जहां आपको बहुत सी गंगा डॉल्फिन देखने को मिलेंगी। इसके अलावा गढ़मुक्तेश्वर से नरौरा के बीच के इलाके में भी गंगा डॉल्फिन देखने को मिलती हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: इस शहर में हैं देश का सबसे बड़ा जूता मार्केट रेट सुन रह जाएंगे दंग