Jan 6, 2024
डॉल्फिन एक खूबसूरत जलीय प्राणी है, जो अक्सर समुद्रों में पाया जाता है।
Credit: istock
डॉल्फिन समुद्र की लहरों के बीच रोमांचक कलाकारियां करती हुई दिखती हैं।
Credit: istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि डॉल्फिन सिर्फ समुद्र नहीं बल्कि नदियों में भी रहती हैं।
Credit: istock
भारत में गंगा नदीं में डॉल्फिन रहती है। जिन्हें गंगा डॉल्फिन कहा जाता है।
Credit: istock
आपने टीवी, फोटो आदि में तो डॉल्फिन देखी होगी, लेकिन क्या आपने डॉल्फिन को करीब से देखा हैं।
Credit: istock
अगर आपने अब तक इस प्यारे से जलीय जीव को नहीं देखा है तो इस मामले में हम आपकी मदद करेंगे।
Credit: istock
हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां से आप डॉल्फिन को सामने से देख सकेंगे।
Credit: istock
यहां पर आपको डॉल्फिन की कलाकारियां भी देखने को मिलेंगी।
Credit: istock
बिहार के भागलपुर में विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य है जहां आपको बहुत सी गंगा डॉल्फिन देखने को मिलेंगी। इसके अलावा गढ़मुक्तेश्वर से नरौरा के बीच के इलाके में भी गंगा डॉल्फिन देखने को मिलती हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More