Nov 22, 2023

इस शहर में दिखता है भारत का आखिरी सूर्यास्त, अद्भुत है नजारा

Varsha Kushwaha

सूर्यास्त को देखना किसे पसंद नहीं है। ढलते सूर्य की खूबसूरती सबको भाती है।

Credit: Social-Media

ढलते सूर्य के अद्भुत नजारे को देखने के लिए लोग सनसेट स्पॉट भी सर्च करते रहते हैं।

Credit: Social-Media

लेकिन क्या आपने कभी सोचा की भारत का सबसे आखिरी सूर्यास्त कहां होता है।

Credit: Social-Media

सूर्यास्त का नजारा अपने आप में अद्भुत हैं, लेकिन भारत के आखिरी सूर्यास्त की बात ही अलग है।

Credit: Social-Media

भारत के आखिरी सूर्यास्त का मैजिक आपके दिल को छू लेगा। ऐसा कुछ आपने कभी नहीं देखा होगा।

Credit: Social-Media

'गुहार मोती' गुजरात के कच्छ में दिखता है भारत का आखिरी सूर्यास्त।

Credit: Social-Media

अन्य राज्यों में सूर्यास्त होने के बाद ढलता है गुहार मोती में सूर्य।

Credit: Social-Media

गर्मियों में 7:30 बजे और सर्दियों में शाम 6-6:30 बजे होता है सूर्यास्त।​

Credit: Social-Media

अरुणाचल प्रदेश के मुकाबले 2 घंटे बाद गुहार मोती में सूर्यास्त होता है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: ​ये हैं इंदौर की सबसे फेमस डिश, खाने के लिए तरसते हैं लोग​