Dec 9, 2023
कुछ ही दिनों बाद मोहब्बत का महीना फरवरी आने वाला है।
Credit: Istock
इस मौके पर लोग अपने क्रश या लवर के सामने अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
Credit: Istock
लोग इन सुनहरे पलों की यादों को संजोने के लिए अच्छी जगह जाना चाहते हैं।
Credit: Istock
लेकिन, ऐसी कौन सी जगह है, जहां आप प्यार का इजहार करें और तुरंत एक्सेप्ट हो जाए।
Credit: Istock
कोई बात नहीं, पटना में भी कई ऐसी रोमांटिक जगहें है, जहां आप अपने साथी के साथ वक्त बिताकर दिल की बात कह सकते हैं।
Credit: Istock
अपने दिल की बात कहने का पटना की सबसे बेस्ट जगह एमवी गंगा विहार क्रूज है। यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने के वास्ते आते हैं।
Credit: Istock
आप अपनी दोस्त, क्रश या लवर को बिहार का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर ले जाइए और सुकून से अपने दिल की बात कहिए।
Credit: Istock
गंगा पथ को लोग बिहार का मरीन ड्राइव कहते हैं, क्योंकि इसे मुंबई के फेमस मरीन ड्राइव की तरह ही लुक दिया गया है। आप अपने दोस्त, परिवार और प्रेमिका के साथ यहां फुर्सत का वक्त बिता सकते हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स