Apr 9, 2024
बिहार क्षेत्रफल के मामले में देश का 12वां सबसे बड़ा राज्य है, जिसकी राजधानी पटना है।
Credit: Twitter-istock
पटना भारत के प्राचीन शहरों में से एक है, जिसे पहले पाटलिपुत्र के नाम से भी जाना जाता था।
Credit: Twitter-istock
पटना का कुल क्षेत्रफल 3,202 वर्ग किलोमीटर है, इस शहर में कई VIP इलाके भी हैं।
Credit: Twitter-istock
पटना के इन वीआईपी इलाकों की कीमत सुनकर आपको झटका लग जाएगा। यहां की कीमत आपको करोड़ों में देखने को मिलेगी।
Credit: Twitter-istock
पटना में स्थित बेली रोड शहर के वीआईपी इलाकों में से एक है। जहां जमीन भी मुश्किल से ही उपलब्ध हो पाती है। कट्ठा के अनुसार बेली रोड पर जमीन की कीमत एक करोड़ प्रति कट्ठा से अधिक है।
Credit: Twitter-istock
राजेंद्र नगर भी पटना के पॉश इलाकों में शामिल होता है। यहां आपको कई आलीशान अपार्टमेंट भी देखने को मिलेंगे। मेट्रो की सुविधा भी यहां जल्द शुरू होने वाली है। यहां पर जमीन का रेट एक से 1.25 करोड़ प्रति के बीच है।
Credit: Twitter-istock
पटना सिटी भी यहां के पॉश इलाकों में से एक है। इस इलाके में घनी आबादी के चलते जमीन कम ही उपलब्ध है। यहां अशोक राजपथ के आसपास की जमीन की कीमत भी एक करोड़ के करीब है।
Credit: Twitter-istock
पटना के सगुना मोड़, गोला रोड, आरपीएस मोड़ पर भी जमीन का रेट बहुत हाई है। यहां पर आपको चौड़ी सड़कें और फ्लाईओवर भी मिलेगा। साथ ही यहां मेट्रो की सुविधा भी मिलेगी।
Credit: Twitter-istock
पटना का दानापुर एरिया में भी जमीन आपको महंगी ही मिलेगी। इस जगह पर मेन रोड पर जमीन की कीमत एक करोड़ के ऊपर ही मिलेगी।
Credit: Twitter-istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स