Jan 2, 2024
प्रयागराज ही नहीं इन शहरों में भी लगता है कुंभ मेला, जानें क्या है इसकी वजह
Pooja Kumariप्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेलें के बारे में सभी जानते हैं।
यहां पढ़ें आपके शहर की खबरेंकुंभ मेला हर 12 साल में आता है, यानी 12 साल के अंतराल में यह मेला आयोजित होता है।
Ayodhya Ram Mandirकुंभ मेले में देश-विदेश से लोग स्नान के लिए प्रयागराज आते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुंभ मेला सिर्फ प्रयागराज में ही नहीं लगता है।
प्रयागराज के अलावा तीन और शहर हैं जहां पर कुंभ मेला लगता है।
कुंभ मेला प्रयागराज के अलावा हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में भी लगता है।
इन शहरों को भारत के चार कुंभ भी कहा जाता है।
माना जाता है कि अमृत कलश की बूंदे इन 4 शहरों में गिरी थी। इसी कारण यहां कुंभ मेला लगता है।
अमृत कलश की पहली बूंद प्रयाग, दूसरी हरिद्वार, तीसरी उज्जैन और चौथी बूंद नासिक में गिरी थी।
Thanks For Reading!
Next: दुनिया को प्याज खिलाता है भारत का यह राज्य, नाम सुन आंखों से फेंक देंगे आंसू
Find out More