May 27, 2024

गोरखपुर का पुराना नाम, जानें बदलते नाम का इतिहास​

Varsha Kushwaha

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश का एक जिला है।

Credit: Social-Media

इसका इतिहास 2600 साल से भी पुराना है।

Credit: Social-Media

गोरखपुर के नामों की कहानी

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शहर का पुराना नाम क्या था।

Credit: Social-Media

2600 सालों के इतिहास में गोरखपुर का नाम एक बार नहीं करीब 8 बार बदला गया है।

Credit: Social-Media

अलग-अलग समय पर अलग-अलग लोगों ने इस स्थान पर कब्जा किया और अपने अनुसार नाम बदला।

Credit: Social-Media

सबसे पहले छठी शताब्दी में गोरखपुर का नाम 'रामग्राम' हुआ करता था।

Credit: Social-Media

चंद्रगुप्त मौर्य के समय में रामग्राम का नाम बदलकर पिप्पलिवन किया गया।

Credit: Social-Media

नौवीं शताब्दी में पिप्पलिवन को गोरक्षपुर में बदला गया।

Credit: Social-Media

मुगल काल के दौरान इसका नाम पहले अख्तरनगर और फिर मोअज्जमाबाद रखा गया।

Credit: Social-Media

ब्रिटिश काल में मोअज्जमाबाद का नाम बदलकर गोरक्षनाथ के नाम पर गोरखपुर रखा गया।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: क्या है पंजाब का मतलब, जानें क्यों पड़ा ये नाम