Jan 28, 2024
जारी हुआ मेट्रो का नया कार्ड, यात्रियों को मिलेगा ये फायदा
Varsha Kushwahaदिन प्रतिदिन लाखों लोग दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते हैं।
यहां पढ़ें आपके शहर की खबरेंजिसके लिए वह अधिकतर मेट्रो कार्ड का उपयोग करते हैं।
ऐसे मे दिल्ली और नोएडा मेट्रो में सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
DMRC और नोएडा रेल कॉर्पोरेशन द्वारा सिंगल यूज मेट्रो कार्ड की शुरुआत की जा रही है।
DMRC और NMRC ने हाल ही में SBI के साथ मिलकर एक नया मेट्रो कार्ड लॉन्च किया है।
ये एसबीआई का एक्सिस कार्ड होगा, जिसकी थीम चंद्रयान -3 पर है।
एनएमआरसी के एएमडी लोकेश एम बताया कि हर स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन होगी।
अब यात्री दिल्ली और नोएडा मेट्रो में एक ही कार्ड से सफर कर सकते हैं।
इससे लाखों लोगों को लाभ होगा। साथ ही दो मेट्रो कार्ड रखने की झंझट भी खत्म हो जाएगी।
Thanks For Reading!
Next: महादेव का मंदिर ही नहीं, देवघर के ये 5 जगहें भी हैं अद्भुत, देखें PHOTOS
Find out More