Feb 12, 2024

दिल्ली मेट्रो की इस लाइन पर है मात्र 6 स्टेशन, नहीं जानते होंगे नाम

Varsha Kushwaha

​दिल्ली की लाइफ लाइन​

दिल्ली में मेट्रो सेवा राष्ट्रीय राजधानी की लाइफ लाइन है।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें

लाखों लोग करते हैं सफर

​प्रतिदिन दिल्ली मेट्रो में लाखों लोग यात्रा करते हैं।​

Credit: Social-Media

​छह स्टेशन वाली मेट्रो​

लेकिन क्या आप दिल्ली मेट्रो की 6 स्टेशन वाली मेट्रो के बारे में जानते हैं।

Credit: Social-Media

​​तीन इंटरचेंज के साथ 6 स्टेशन​

​जिस मेट्रो की आज हम बात कर रहे हैं, उस लाइन पर एक नहीं तीन इंटर चेंज भी है।​

Credit: Social-Media

दूसरी सबसे छोटी लाइन

​ग्रे लाइन के बाद ये दूसरी सबसे छोटी लाइन है।​

Credit: Social-Media

​ये है सही जवाब​

जिस 6 मेट्रो स्टेशन वाली लाइन की हम बात कर रहे वो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन है। ​

Credit: Social-Media

स्टेशन के नाम

​एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नई दिल्ली, शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, दिल्ली एरोसिटी, द्वारका सेक्टर 21 और यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 स्थित है।​

Credit: Social-Media

​चार इंटरचेंज​

नई दिल्ली से येलो लाइन के लिए इंटरचेंज, धौला कुआं से पिंक लाइन के लिए और द्वारका सेक्टर 21 से ब्लू लाइन के लिए इंटर चेंज है। चौथा इंटर चेंज दिल्ली एरोसिटी पर सिल्वर लाइन का बन रहा है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: कपल्स के लिए बेहद खास है एमपी की ये जगह, सुकून के साथ मिलेगा रोमांटिक नजारा