Dec 28, 2023

राम मंदिर दर्शन के लिए ऐसे पहुंचे अयोध्या, ये हैं दिल्ली से जानें वाली सभी ट्रेनें

Pooja Kumari

​प्राण प्रतिष्ठा समारोह​

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है।

Credit: istock

यहां पढ़ें शहरों की खबरें

​दूर-दूर से आएंगे लोग​

इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग अयोध्या आएंगे।

Credit: istock

New Year Celebration

​​बस, ट्रेन और फ्लाइट​

अयोध्या आने के लिए लोग बस, ट्रेन और फ्लाइट सभी के विकल्प चुन रहे हैं।

Credit: istock

​ट्रेन का सफर​

इनमें से ट्रेन का सफर लोगों को सबसे ज्यादा अरामदायक और किफायती लगता है।

Credit: istock

​दिल्ली से अयोध्या​

अगर आप दिल्ली से अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास ट्रेन के कई विकल्प हैं।

Credit: istock

​दिल्ली से अयोध्या की दूरी​

ट्रेन के माध्यम से दिल्ली से अयोध्या की दूरी 648 किमी है।

Credit: istock

​दिल्ली से अयोध्या की ट्रेनें​

दिल्ली से अयोध्या के बीच कई सप्ताहिक और रेगुलर ट्रेनें चलती हैं।

Credit: istock

​ट्रेनों के नाम​

छपरा फेस्टिवल स्पेशल (05116), अयोध्या एक्सप्रेस(14206), कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस( 12226), फरक्का एक्सप्रेस (13484), गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस (12572), गोरखधाम एक्स ( 12556), वैशाली एक्स ( 12554), असर किर एक्सप्रेस (15708)

Credit: istock

​मेक माय ट्रिप​

ये सभी ट्रेनों के नाम मेक माय ट्रिप डॉट कॉम के अनुसार हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: बेहद भव्य है अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, श्रीराम के चंद्र मुकुट से प्रेरित है गुंबद