दिल्ली में यहां है बदनाम खूनी सीढ़ी, छीन ली थी सम्राट हुमायूं की जिंदगी!
Maahi Yashodhar
Feb 22, 2024
दिल्ली में कई ऐतिहासिक विरासत देखने को मिलती हैं, जिन्हें मुगलों द्वारा बनाया गया है।
Credit: iStock
इसी शहर में एक ऐसी भी इमारत है, जिसका इतिहास लगभग 500 साल पुराना है।
Credit: iStock
इस इमारत को किसी मुगल शासक ने नहीं, बल्कि सूरी वंश के सम्राट शेरशाह सूरी ने बनवाया था।
Credit: iStock
बताया जाता है कि यह किसी समय में पांडवों की राजधानी होती थी।
Credit: iStock
कहते हैं कि इसी किले के सीढ़ियों से नीचे गिरके हुमायूं की मौत हो गई थी।
Credit: iStock
आपको बता दें कि इस किले का नाम पुराना किला है।
Credit: iStock
इसमें पश्चिम में बड़ा दरवाज, दक्षिण में हुमायूं का दरवाजा द्वार है।
Credit: iStock
दिल्ली के इस किले पर सबसे ज्याद पर्यटक आते हैं।
Credit: iStock
बताया जाता है कि इस किले का असली नाम शेर का किला है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: नोएडा के 5 बेस्ट रेस्टोरेंट, यहां मिलता है सबसे लजीज खाना
ऐसी और स्टोरीज देखें