​भारत के ये शहर देते हैं युवाओं के सपनों को पंख, बनते है अधिकारी, इंजीनियर्स और डॉक्टर्स

Shashank Shekhar Mishra

Jan 5, 2024

एजुकेशल हब

भारत में हर साल लाखों युवा आईएएस, इंजीनियर्स और डॉक्टर्स बनने के लिए दूसरे शहरों का रूख करते हैं।

Credit: ISTOCK

भारत

इन युवाओं की एक बड़ी संख्या देश के उन शहरों की ओर जाती है, जिन्हें भारत में एजुकेशनल हब के रूप में जाना जाता है।

Credit: ISTOCK

​​आईएएस ​

चलिए आप को आज देश के उन शहरों के बारे में बताते है, जो देश को कई डॉक्टर्स, इंजीनियर्स और आईएएस अधिकारी देते हैं।

Credit: ISTOCK

​​दिल्ली ​

इस लिस्ट में पहला नाम आता है दिल्ली का जहां लाखों की संख्या में युवा आईएएस अधिकारी बनने के लिए आते हैं।

Credit: ISTOCK

​​ मुखर्जी नगर​

दिल्ली का राजिंदर नगर, मुखर्जी नगर और करोल बाग देश के प्रमुख आईएएस कोचिंग हब के रूप में जाने जाते हैं।

Credit: ISTOCK

​​प्रयागराज ​

इस लिस्ट में दूसरा नाम है प्रयागराज का है जहां आईएएस, पीसीएस की तैयारी करने के लिए कई राज्यों के युवा आते हैं।

Credit: ISTOCK

​​कोटा ​

इस लिस्ट में तीसरा नाम है कोटा का जहां हर साल JEE और NEET की तैयारी करने के लिए लाखों युवा आते हैं।

Credit: ISTOCK

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के इस शहर में है नियाग्रा फॉल जैसा झरना, बारिश में बढ़ जाती है इसकी चौड़ाई

ऐसी और स्टोरीज देखें