Feb 3, 2024
दिल्ली की इस जगह पर कौड़ियों के भाव मिलते हैं टॉफी, झोला भरकर ले जाते हैं लोग
Varsha Kushwahaदिल्ली अपने सस्ते बाजारों, खाने और घूमने के स्थानों के लिए जानी जाती है।
City News Liveयहां कई ऐसे स्थान है, जहां से आप अपने घर के लिए शॉपिंग कौड़ियों के भाव में कर सकते हैं।
आज हम आपको एक ऐसे ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं...
इस स्थान से आप टॉफी, चॉकलेट, ड्राई फ्रूट, व दाल आदि बहुत कम दरों पर खरीद सकते हैं।
इस मार्केट में 1000 रुपये में मिलने वाले ड्राई फ्रूट्स मात्र 200 रुपये में मिल जाएंगे।
वहीं टॉफी और चॉकलेट 50 रुपये किलों और दालों के रेट सुन के तो आप झोला ही निकाल लेंगे।
दिल्ली के लोगों में ये स्थान बहुत मशहूर है। यहां हर दिन लोगों की लाइन लगती है।
जिस स्थान की हम बात कर रहे हैं वो है दिल्ली 6 की पीली कोठी।
ये मुख्य तौर पर ड्राई फ्रूट्स, दालों और टॉफियों के लिए मशहूर है।
Thanks For Reading!
Next: भारत के टॉप 12 स्ट्रीट फूड, जो दुनियाभर में हैं मशहूर
Find out More