Oct 16, 2023
भारत इकलौता ऐसा देश होगा, जहां के लोगों में खाने के प्रति कुछ ज्यादा ही उत्साह है और फूड क्रेविंग है।
Credit: Social-Media/Istock
विदेशों के मुकाबले अगर बात की जाए तो भारत इकलौता ऐसा देश होगा जिसे स्ट्रीट फूड का बादशाह
Credit: Social-Media/Istock
अगर हम सस्ते और अच्छे स्ट्रीट फूड बेचने वाले शहरों की बात करें तो उसमें दिल्ली, अमृतसर, लखनऊ, कानपुर, बनारस, अहमदाबाद, इंदौर समेत भारत के कई राज्यों के शहरों का नाम है।
Credit: Social-Media/Istock
वहीं, आज हम आपको दिल्ली की ऐसी दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप 100-150 रुपये अपना पेट और मन दोनों भर सकते हैं। इस दुकान में आपको वेज-नॉनवेज दोनों प्लैटर मिलेंगे।
Credit: Social-Media/Istock
इस शॉप के वेज मेन्यू में आपको 100 रुपए हाफ प्लैटर मिलेगा। इसमें 6 डिश शामिल की जाती हैं, जिनमें फ्राइड राइस, नूडल्स, वेज मंचूरियन, सोया चाप, चिली पोटैटो, चिली पनीर मिलता है।
Credit: Social-Media/Istock
नॉनवेज प्लैटर की बात करें तो इसका हाफ प्लेट का रेट 150 रुपए है। इसमें 8 डिशेल होती हैं, जिनमें चिली चिकन ड्राई, चिकन मंचूरियन, गार्लिक चिकन, चिली चिकन ग्रेवी, चिकन बीस, नूडल्स, और फ्राइड राइस का लुत्फ आप उठा सकते हैं।
Credit: Social-Media/Istock
नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद इस मार्केट का नाम है चितरंजन पार्क मार्केट-1. जहां पर 'चाइनीज चाट' नामक स्टॉल में आपको भरपूर खाना मिलेगा।
Credit: Social-Media/Istock
स्टॉल के संचालक सूरज बताते हैं कि उनका ये स्टॉल तकरीबन 20 साल पुराना है। यहां पर ग्राहक कम बजट में अच्छा और भरपेट वेज-नॉनवेज प्लैटर खा सकते हैं।
Credit: Social-Media/Istock
ये शॉप नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास में है और ये शाम 5 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुली रहती है।
Credit: Social-Media/Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स