Jul 24, 2024

छोले कुलचे खाने के हैं शौकीन, तो दिल्ली में यहां आएं

Maahi Yashodhar

दिल्ली के छोले कुलचे की तो बात ही अलग है।

Credit: istock

​अगर आप भी छोले कुलचे के शौकीन हैं, तो एक बार यहां के यूनीक कुलचे जरूर ट्राई करें।

Credit: istock

Delhi Metro जरूरी डिटेल

दिल्ली के छोले कुलचे का स्वाद लेने के लिए दूर-दराज से भी लोग पहुंचते हैं।

Credit: istock

यहां इन टेस्टी छोले और गरमा-गरम कुलचे का स्वाद लेने के लिए लाइन लगी रहती है।

Credit: istock

ऐसे में आइए आपको एक ऐसे जगह के बारे में बताते हैं, जहां का स्वाद आप भुला ही नहीं पाएंगे।

Credit: istock

यहां के छोले कुलचे इतने टेस्टी और नरम होते हैं कि आपका पेट भर जाएगा, मगर मन नहीं भरेगा।

Credit: istock

अगर आपको चटपटे छोले कुलचे का स्वाद लेना है तो नई दिल्ली, कृष्णा नगर में आना होगा।

Credit: istock

यहां लोटन छोले कुलचे खाने के बाद आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: यूपी के इस शहर में है मां गंगा का ससुराल, कहीं आपका घर तो नहीं