Jul 24, 2024
छोले कुलचे खाने के हैं शौकीन, तो दिल्ली में यहां आएं
Maahi Yashodharदिल्ली के छोले कुलचे की तो बात ही अलग है।
अगर आप भी छोले कुलचे के शौकीन हैं, तो एक बार यहां के यूनीक कुलचे जरूर ट्राई करें।
Delhi Metro जरूरी डिटेलदिल्ली के छोले कुलचे का स्वाद लेने के लिए दूर-दराज से भी लोग पहुंचते हैं।
यहां इन टेस्टी छोले और गरमा-गरम कुलचे का स्वाद लेने के लिए लाइन लगी रहती है।
ऐसे में आइए आपको एक ऐसे जगह के बारे में बताते हैं, जहां का स्वाद आप भुला ही नहीं पाएंगे।
यहां के छोले कुलचे इतने टेस्टी और नरम होते हैं कि आपका पेट भर जाएगा, मगर मन नहीं भरेगा।
अगर आपको चटपटे छोले कुलचे का स्वाद लेना है तो नई दिल्ली, कृष्णा नगर में आना होगा।
यहां लोटन छोले कुलचे खाने के बाद आप उंगलियां चाटते रह जाएंगे।
Thanks For Reading!
Next: यूपी के इस शहर में है मां गंगा का ससुराल, कहीं आपका घर तो नहीं
Find out More