Apr 22, 2024
CP से गुरुग्राम के लिए शुरू होगी Air Taxi, 7 मिनट में पूरा होगा सफर; जानें A to Z सबकुछ
Varsha Kushwahaइंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और अमेरिका आर्चर एविएशन ने मिलकर एयर टैक्सी की योजना बनाई है।
भारत में पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा सीपी से गुरुग्राम तक शुरू की जाएगी।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें सीपी से गुरुग्राम जाने में अभी 90 मिनट का समय लगता है।
एयर टैक्सी के शुरू होने के बाद ये समय घटकर 7 मिनट का हो जाएगा।
जाम से बचते हुए सीपी से गुरुग्राम 27 किमी का सफर मात्र 7 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
एयर टैक्सी का प्रस्तावित किराया लगभग 2000 रुपये से 3000 रुपये का होगा।
भारत में एयर टैक्सी सेवा के लिए मिडनाइट प्लेन की बात की जा रही है।
मिडनाइट प्लेन को देश में बनाया जाएगा। इसमें 6 बैटरी लगेगी, जो 30 मिनट में चार्ज हो जाएंगी।
इंटरग्लोबल इंटरप्राइजेज की योजना है कि 2026 तक दिल्ली में एयर टैक्सी शुरू हो जाए।
इन सभी एयरक्राफ्ट में 12 रोटर्स होंगे और पायलट के साथ 4 यात्री बैठ सकेंगे।
बता दें कि इस एयरक्राफ्ट को ऑपरेट करने के लिए किसी बड़े रनवे की आवश्यकता नहीं है।
Thanks For Reading!
Next: गाजियाबाद का ये बाजार, कॉटन साड़ियों के लिए है बेस्ट
Find out More