Apr 22, 2024

CP से गुरुग्राम के लिए शुरू होगी Air Taxi, 7 मिनट में पूरा होगा सफर; जानें A to Z सबकुछ

Varsha Kushwaha

इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और अमेरिका आर्चर एविएशन ने मिलकर एयर टैक्सी की योजना बनाई है।

Credit: Social-Media

भारत में पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सेवा सीपी से गुरुग्राम तक शुरू की जाएगी।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें

सीपी से गुरुग्राम जाने में अभी 90 मिनट का समय लगता है।

Credit: Social-Media

एयर टैक्सी के शुरू होने के बाद ये समय घटकर 7 मिनट का हो जाएगा।

Credit: Social-Media

जाम से बचते हुए सीपी से गुरुग्राम 27 किमी का सफर मात्र 7 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।

Credit: Social-Media

एयर टैक्सी का प्रस्तावित किराया लगभग 2000 रुपये से 3000 रुपये का होगा।

Credit: Social-Media

भारत में एयर टैक्सी सेवा के लिए मिडनाइट प्लेन की बात की जा रही है।

Credit: Social-Media

मिडनाइट प्लेन को देश में बनाया जाएगा। इसमें 6 बैटरी लगेगी, जो 30 मिनट में चार्ज हो जाएंगी।

Credit: Social-Media

इंटरग्लोबल इंटरप्राइजेज की योजना है कि 2026 तक दिल्ली में एयर टैक्सी शुरू हो जाए।

Credit: Social-Media

इन सभी एयरक्राफ्ट में 12 रोटर्स होंगे और पायलट के साथ 4 यात्री बैठ सकेंगे।

Credit: Social-Media

बता दें कि इस एयरक्राफ्ट को ऑपरेट करने के लिए किसी बड़े रनवे की आवश्यकता नहीं है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: गाजियाबाद का ये बाजार, कॉटन साड़ियों के लिए है बेस्ट