Apr 13, 2024
आज हम आपको दिल्ली के ऐसे मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां पर आप डिजाइनर साड़ी भी सस्ते में खरीद सकते हैं।
Credit: Twitter-istock
इन बाजारों में आपको साड़ी के एक से बढ़कर एक विकल्प देखने को मिलेंगे।
Credit: Twitter-istock
इन बाजारों में आपको सेलिब्रिटी से इंस्पायर डिजाइन की साड़ियां भी मिल जाएंगी, ये साड़ियां आपको बिल्कुल किफायती दाम में मिलेंगी।
Credit: Twitter-istock
साड़ी या लहंगे की बात करने पर सबसे पहले जिस मार्केट का जिक्र होता है, वो चांदनी चौक है। यहां आपको शादी-पार्टी के लिए हैवी साड़ी भी मिल जाएगी और हल्की साड़ियां भी आपको इसी मार्केट में मिल जाएंगी।
Credit: Twitter-istock
साड़ियों की शॉपिंग करने के लिए लाजपत नगर मार्केट भी बेस्ट है। यहां आपको हर रेंज की साड़ियां देखने को मिल जाएंगी।
Credit: Twitter-istock
इस मार्केट में आपको किफायती दाम में अलग-अलग डिजाइन की साड़ियां देखने को मिलेंगी। इस मार्केट में आप एक साथ कई साड़ियां भी आराम से खरीद सकते हैं और आपके बटुए पर ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ेगा।
Credit: Twitter-istock
साउथ एक्सटेंशन मार्केट में आपको एथनिक वियर, जरी बॉर्डर, कुंदन वर्क की साड़ियों के शानदार विकल्प देखने को मिलेंगे। इस मार्केट में आपको सेलिब्रिटी से इंस्पायर डिजाइन के कपड़े किफायती दाम में मिल जाएंगे।
Credit: Twitter-istock
इस मार्केट में भी आपको कम दाम में साड़ियों के अच्छे और यूनिक कलेक्शन मिल जाएंगे। यहां भा आपको सेलिब्रिटी डिजाइन की कॉपी आराम से मिल जाएगी।
Credit: Twitter-istock
सीलमपुर मार्केट में भी आपको हर वैरायटी और डिजाइन की साड़ी देखने को मिल जाएगी।
Credit: Twitter-istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स