Aug 10, 2023

किताबों का 'दरिया' है यह बाजार, जहां किलो के भाव बिकता है ज्ञान

अभिषेक गुप्ता

पुरानी दिल्ली का दरियागंज बुक बाजार के लिए फेमस है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हर रविवार को वहां बेहतरीन बुक मार्केट लगता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस बाजार में आपको हर तरह की किताबें मिलती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

नई, पुरानी, स्कूल-कॉलेज के सिलेबस और प्रतियोगी परीक्षाओं की।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

साहित्य से लेकर फिक्शन की बुक्स भी उपलब्ध रहती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

खास बात है कि आपको यहां किताबें बजट में मिलती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सरल भाषा में समझें तो ये सस्ती, सुलभ और सहयोगी होती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बाजार में 10 रुपए से 500 रुपए के बीच बढ़िया बुक्स मिलती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मार्केट में कुछ दुकानदार किलो के भाव भी किताबें बेचते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मसलन 100 या 200 रुपए किलो में आप उन्हें खरीद सकते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आपको इसके अलावा वहां स्टेशनरी आइटम्स भी मिल जाएंगे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

पहले यह बाजार दरियागंज की मेन रोड पर लगता था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, अब यह मार्केट "महिला हाट" में लगता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आप वहां मेट्रो और डीटीसी बस के जरिए पहुंच सकते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

नजदीकी मेट्रो स्टेशन दिल्ली गेट है। गेट नंबर-2 से निकलें।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

संडे बुक बाजार सुबह नौ बजे के आसपास लग जाता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, सुबह 11 से शाम चार के बीच नें अच्छी खासी भीड़ हो जाती है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कब और किसने की थी बनारस में गंगा आरती की शुरुआत, जानें इतिहास

ऐसी और स्टोरीज देखें