Jun 26, 2024
Credit: iStock
Credit: iStock
Credit: iStock
Credit: iStock
अमाजिया वाटर पार्क में आप कई गतिविधियों को लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप किंग कोबरा, कामिकेज, फ़ॉरेस्ट जंप और ट्विस्टर जैसी रोमांचक सवारी का आनंद ले सकते हैं। यहां का चार्ज 1100 रुपये हैं।
Credit: iStock
वाटर फन पार्क सूरत के हजीरा रोड में स्थित है। यहां कई सारे मजेदार राइड का आनंद ले सकते हैं। यहां आपको फूड कोर्ट और पार्किंग की सुविधा मिल जाएगी। इसका चार्ज 680 रुपये है। बच्चे और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 500 रुपये है।
Credit: iStock
मोदी रिसॉर्ट्स और एम्यूजमेंट पार्क में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह सूरत के राम चौक में स्थित है। यह रिसॉर्ट के साथ-साथ वाटर पार्क है। साथ ही यहां खाने पीने की भी व्यवस्था है। यहां का टिकट दो हजार रुपये है और 1250 रुपये है।
Credit: iStock
सूरत के प्रेमानंद गार्डन के पास स्थित यह वाटर पार्क रिवरफ्रंट थीम पर बना हुआ है। यहां आप स्पीड बोटिंग समेत कई तरह के गेम का आनंद ले सकते हैं। यहां का टिकट चार्ज सात सौ रुपये प्रति व्यक्ति है।
Credit: iStock
सूरत शहर के कामरेज में एमटीबी कॉलेज के पीछे स्थित नेवरलैंड वाटर पार्क एक बेस्ट ऑप्शन है। यहां आपको कई तरह के झूले और स्लाइड मिलेंगे। यहां का टिकट चार्ज 750 रुपये है और बच्चों के लिए 550 रुपये है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स