Mar 21, 2024
ये है कानपुर की सबसे सस्ती मार्केट, कौड़ियों के भाव में खरीदें खूबसूरत ड्रेस
Varsha Kushwahaयूपी का कानपुर शहर चमड़े के व्यापार के साथ कई चीजों के लिए मशहूर है।
लेकिन आज हम आपको कानपुर की सबसे सस्ती मार्केट के बारे में बताएंगे।
जहां से आप सस्ते में अच्छे कपड़े खरीद सकते हैं।
यहां आपको साड़ी, सलवार सूट, जींस, टॉप, जूते और चप्पल आदि सब मिलेगा।
इस मार्केट से अच्छी और सस्ती शॉपिंग कर सकते हैं।
यहां आपको 100 रुपये से लेकर 500 रुपये के भीतर बहुत शानदार कपड़े मिल जाएंगे।
कानपुर की जिस सस्ती मार्केट की हम बात कर रहे हैं वो नौघरा मार्केट है।
इस मार्केट में आपको थान का कपड़ा, साड़ी, सलवार सूट थोक के रेट पर मिल जाएगी।
बता दें कि मार्केट 11 बजे से 7 बजे तक खुली रहती है। रविवार के दिन मार्केट बंद रहती है।
Thanks For Reading!
Next: ये है UP का सबसे बड़ा मंडल, पूरे राज्य पर चलाता है हुक्म
Find out More