Feb 17, 2024

इस शहर में है सबसे नायाब पुल, अंग्रेजों ने किया था निर्माण

Varsha Kushwaha

विविधताओं से भरे इस देश में कई नायाब चीजें देखने को मिलती है।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें

जो अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं है। वैसे ही एक स्थान के बारे में हम आपको बताएंगे।

Credit: Social-Media

जिस स्थान की हम बात कर रहे हैं वहां नदी के ऊपर नहर बहती है

Credit: Social-Media

नदी के ऊपर इस पुल का निर्माण अंग्रेजों ने लाखों रुपये की लागत से किया था।

Credit: Social-Media

नदी के दो गज ऊपर बने इस पुल के बीच में कोठरियों का निर्माण किया गया है।

Credit: Social-Media

बता दें कि पुल का निर्माण वर्ष 1886 में हुआ था और बनने में 4 साल का समय लगा था।

Credit: Social-Media

पुल का निर्माण काली नदी पर किया गया है, जिसके ऊपर हजारा नहर बहती है।

Credit: Social-Media

ये पुल यूपी के कासगंज के नदरई में स्थित है और इसे झाल के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: Social-Media

ये पुल अंग्रेजी शासन के इतिहास की गवाही देता है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: इन शहरों के बीच चलती है भारत की सबसे धीमी ट्रेन, रफ्तार देख कछुए को भी आएगी शर्म