May 21, 2024
सिवान का लधी बाजार, खादी कपड़ों के लिए है मशहूर
Maahi Yashodharलधी बाजार काफी पुराना बाजार है, जो खादी कपड़ों के लिए मशहूर है।
सिवान का यह बाजार हफ्ते में तीन दिन ही खुलता है।
जेवर एयरपोर्ट कनेक्टिविटीअगर आपको यहां से खादी कपड़ों की खरीदारी करनी है।
तो आप यहां रविवार, बुधवार और शुक्रवार को आ सकते हैं।
लधी बाजार में कई गांवों के लोग सस्ते में खरीदारी करने के लिए आते हैं।
यहां बुनकर समाज के लोग कपड़े तैयार कर बेचते हैं।
हालांकि, आज यहां सुविधाओं की कमी के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है।
लधी बाजार सब्जियों और मछलियों की खरीदारी के लिए भी जाना जाता है।
Thanks For Reading!
Next: तीन ओर से नदियों से घिरा है यह शहर, नहीं पता होगा नाम
Find out More