May 27, 2024

बिहार के इस शहर में है शेर शाह सूरी का मकबरा, जानिए नाम

Maahi Yashodhar

बिहार के सासाराम में शेर शाह सूरी का मकबरा है, जो कृत्रिम झील के बीचों-बीच बसा हुआ है।

Credit: social-media

शेर शाह सूरी के इस मकबरे की तुलना भारत के ताजमहल से की जाती है।

Credit: social-media

जानें सुल्तानपुर का पुराना नाम

यह 150 फीट ऊंचा मकबरा 22 एकड़ के झील के बीच बसा है, जो स्थापत्य कला का एक बेजोड़ नमूना है।

Credit: social-media

आपको बता दें कि शेर शाह सूरी ने अपने शासन काल 1540 से 1545 के बीच इसे बनाना शुरू किया था।

Credit: social-media

शेर शाह सूरी के मारे जाने के बात उनके बेटे स्लाम शाह सूरी ने इसका काम पूरा करवाया था।

Credit: social-media

झील के बीच बसे इस मकबरे तक 350 फीट लंबा पुल बना है। इसके आठों कोण पर कुल 24 दरवाजे हैं।

Credit: social-media

यह पुल शेर शाह सूरी के मकबरे के चबुतरे तक जुड़ा हैा। इस मकबरे के अंदर 24 कब्रें बनी हैं।

Credit: social-media

शेर शाह सूरी का बचपन सासाराम में गुजरा, वह यहां के जागीरदार भी बने।

Credit: social-media

उन्होंने साल 1540 में हुमायू को हराया और दिल्ली की गद्दी पर बैठ हिंदुस्तान के बादशाह बने।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: ये है पंजाब का सबसे बड़ा जिला, नहीं मालूम होगा नाम