Jun 4, 2024

बिहार में यहां मिलते हैं टेस्टी पकौड़े, लाजवाब स्वाद रहेगा याद

Maahi Yashodhar

आपने पकौड़े तो बहुत खाएं होंगे, लेकिन ऐसा स्वाद कहीं और नहीं मिलेगा।

Credit: istock

यहां आपको प्याज के बहुत ही टेस्टी पकौड़े सर्व किए जाते हैं।

Credit: istock

कनपुर का स्विमिंग पूल

वहीं इन्हें घर में खुद तैयार किए गए मसालों से बनाया जाता है।

Credit: istock

इस पकौड़े को बनाने के लिए बेसन, मसाले, हरी मिर्च और शुद्ध तेल का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: istock

आप एक बार यहां के पकौड़ों का स्वाद चखने के बाद इसे भुला नहीं पाएंगे।

Credit: istock

यहां दूर-दूर से लोग पकौड़ों का स्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं।

Credit: istock

अगर आप बिहार के दरभंगा में तो राममंदिर के पास गिरधारी की दुकान पर जरूर जाएं।

Credit: istock

दरभंगा में यह दुकान पिछले 10-12 सालों से लोगों को टेस्टी पकौड़े का स्वाद चखा रही है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: आगरा की वह जगह, जो गर्मियों में भी रहती है कूल-कूल