Dec 7, 2023
UP के कई शहर अपने खानपान के लिए खासा मशहूर हैं।
Credit: Istock
इनमें से कानपुर का नाम सबसे अलग है। इस शहर में कई खास चीजें खाने को मिलती हैं।
Credit: Istock
आपने नान तो बहुत खाए होंगे। लेकिन, कानपुर के नान जैसा कहीं और नान नहीं मिल सकता।
Credit: Istock
यहां के 'नान' ने रिकॉर्ड कायम किया है। जिसे 'किंग ऑफ नान' का नाम मिला हुआ है।
Credit: Istock
जी, हां कानपुर के साकेत नगर स्थित काके दि हट्टी ने सबसे बड़ा नान बनाने का दावा किया है।
Credit: Istock
काके दि हट्टी में सबसे बड़ा 28 सेंटीमीटर का नान मिलता है।
Credit: Istock
नान की खासियत यह है कि इसे खाने के लिए कम से कम चार लोग चाहिए।
Credit: Istock
यह स्पेशल नान तीखे और चटपटे होते हैं, जिन्हें खाते ही मुंह में स्वाद घुल जाता है।
Credit: Istock
28 सेंटीमीटर के नान की कई वैरायटी मिल जाएंगी, जिन्हें छोले, पनीर समेत अन्य लजीज डिशेस के साथ लुत्फ उठाया जा सकता है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स