May 19, 2024
Hazaribagh का ये गांव कहलाता है फौजियों का गांव, बना देशभक्ति की सच्ची मिसाल
Varsha Kushwahaहजारीबाग झारखंड का एक जिला है।
हजारीबाग में कुल 84 गांव हैं।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें लेकिन इसमें एक गांव ऐसा है, जिसे फौजियों के गांव के नाम से जाना जाता है।
यहां के युवाओं की रगों में देशभक्ति बहती है।
इस गांव के 150 से अधिक युवक भारतीय सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों में सेवा दे रहे हैं।
गांव के लोगों का कहना है कि उनके पूर्वजों ने भी देश को आजादी दिलाने के बलिदान दिया था।
उसी तरह यहां के युवा आज देश की सुरक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं।
हजारीबाग के जिस गांव को फौजियों के गांव के नाम से जाना जाता है उसका नाम 'भुसाई' है।
भुसाई गांव में एक खाली मैदान है, जहां युवा फौज में जाने की तैयारी करते हुए दिखाई देते हैं।
Thanks For Reading!
Next: सात पहाड़ियों पर बसा है यह खूबसूरत शहर, नहीं पता होगा नाम
Find out More