बिहार के इस शहर में एक नहीं, तीन-तीन टापू; जानें नाम

Dev Chovdhary

Apr 23, 2024

बिहार का हर जिला, हर शहर अपनी खूबियों की वजह से खास हैं।

Credit: iStock

आज आपको उस शहर के बारे में बताते हैं जहां तीन-तीन टापू हैं।

Credit: iStock

बिहारः दूसरे चरण का चुनाव

यह शहर गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है और काफी मशहूर है।

Credit: iStock

इस शहर को पूरे देश में सिल्क सिटी के नाम से जाना जाता है।

Credit: iStock

हम बात कर रहे हैं कहलगांव की, जो भागलपुर में पड़ता है।

Credit: iStock

भागलपुर कहलगांव में गंगा नदी के बीच में तीन-तीन टापू हैं।

Credit: iStock

नदी के बीच में बने इन टापुओं पर अलग-अलग भगवान के मंदिर हैं।

Credit: iStock

नदी के मध्य में बने इन टापुओं की अहमियत काफी ज्यादा है।

Credit: iStock

श्रद्धालु के अलावा पर्यटक भी यहां इन टापुओं को देखने आते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​स्वाद में मिठास घोलता है ये राज्य, गन्ना उत्पादन में टॉप​

ऐसी और स्टोरीज देखें