Mar 30, 2024
MP के इस शहर में मिलता है अनलिमिटेड खाना, यहां आएं और 99 में पेट भरकर खाएं
Varsha Kushwahaआज के समय में लोग बड़े-बड़े रेस्टोरेंट की जगह सस्ते और स्वादिष्ट खाने के स्थान खोजते हैं।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें ऐसे में कम पैसों में अनलिमिटेड फूड के ऑफर भी बढ़ गए हैं।
आज हम आपको MP की ऐसी ही जगह के बारे में बताएंगे, जहां 99 रुपये में अनलिमिटेड खाना मिलेगा।
जिस फूड रेस्टोरेंट की हम बात कर रहे हैं, उसका खाना किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है।
इस रेस्टोरेंट की खास बात ये है कि खाना वेस्ट करने पर यहां 50 रुपये का फाइन भी लगाता है।
अनलिमिटेड फूड का अर्थ बर्बादी नहीं है। ज्यादा खाने की चक्कर में फूड वेस्ट करने पर फाइन है।
99 में अनलिमिटेड फूड का ये रेस्टोरेंट मध्य प्रदेश के सतना शहर में है।
इसका नाम स्मार्ट भोज शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट है। ये सतना रेलवे स्टेशन के सामने है।
इस थाली में पनीर, दाल, मंचूरियन, सीजनल वेज, रायता, रोटी, जीरा राइस, पापड़, सलाद मिलेगा।
आप सब्जी, रोटी, चावल और सलाद आदि रिफिल करवा सकते हैं।
Thanks For Reading!
Next: यहां 5 रुपये में मिलता है भरपेट खाना, जानिए पता
Find out More